National Medical Commission (NMC) has issued guidelines, doctors will have to collect likes and followers on social media

04.06.2022
अब मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया पर लाइक व फॉलोअर्स जुटाना डॉक्टरों के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि एनएमसी में इसके लिए हाल ही में कुछ दिशा निर्देश दिए हैं जिसमें सोशल मीडिया पर डॉक्टरों की गतिविधियों को नियंत्रण करने के सख्त प्रावधान रखे हैं। इसमें कहा गया है कि कोई भी डॉक्टर सोशल मीडिया साइट या किसी ऐप पर अपनी रेटिंग्स बढ़ाने के लिए पैसों का भुगतान करता है, तो उनका लाइसेंस निरस्त हो सकता है। डॉक्टरों में ऊपर आने की होड़ और सोशल मीडिया पर सबसे ऊपर रेटिंग्स से ही उनकी फीस में इजाफा होता है और वह मरीज से मुंह मांगी फीस वसूलते हैं, जिस कारण आम जनता को परेशान होना पड़ता है।

Facebook Comments