हॉस्पिटल की मान्यता के लिए 125 से ज्यादा मजूदरों को बनाया बंधक

लखनऊ में मान्यता प्राप्त करने के लिए एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल ने 125 से ज्यादा मजदूरों को बंधक बना लिया गयाI

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में अस्पताल की मान्यता के लिए मजदूरों को जबरिया मरीज बनाया गया I एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल ने 125 से ज्यादा मजदूरों को बंधक बना लिया गयाI खुलासा होने के बाद अस्पताल के ज्वाइंट डॉयरेक्टर व अन्य कर्मचारियों पर ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है I पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल को सील करने की संस्तुति की है I

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज हैं I दुबग्गा में इससे संबद्ध डॉ. आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल कॉलेज की गाड़ी सुबह आठ बजे डाला इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट स्थित मजदूरों की मंड़ी पहुंची I यहां मजदूरों को काम दिलाने की बात कही गईI मजदूरों ने काम के बारे में पूछा तो कर्मचारियों ने कहा कि कोई काम नहीं हैI तीन वक्त का खाना मिलेगा, सिर्फ बेड पर लेटना है और शाम को 500 रुपये मजदूरी मिलेगीI यह सुनकर 250 मजदूर तैयार हो गए I काम की तलाश में आए मजदूर पैसों की लालच में आ गए I जिसके बाद मजदूरों को बंधक बना लिया गया और ईलाज शुरू कर दिया गया I इनके चंगुल से भागकर एक पीड़ित थाने पहुंचा I

पीड़ित से पूरा घटनाक्रम सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची डीसीपी सोमेन वर्मा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी आईपी सिंह फोर्स के साथ वहां पहुंच गये और डरे सहमे लेटे मजदूरों को मुक्त कराया I

सील होगा अस्पताल

पुलिस ने अस्पताल के ज्वाइन्ट डायरेक्टर डॉ.शेखर सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है I इस मामले में अस्पताल के ज्वाइन्ट डायरेक्टर व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है I पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल को सील करने की संस्तुति की हैI

मान्यता पाने के लिए किया गया नाटक

अधिकारियों का कहना है कि मान्यता के लिए मरीजों की आवश्यकता होती हैI  इस मानक को पूरा करने के लिए ठेके पर अलग-अलग इलाकों के मजदूरों को लाया गया, ताकि निरीक्षण पर आने वाली टीमों को भर्ती मरीज दिखाए जा सके I

Facebook Comments