Troubled by not providing medical facilities to old pensioners in Merta Road, Railway Hospital

डाक विभाग पेंशन लेने वाले पेंशनरों को रेलवे द्वारा दिया गया मेडिकल कार्ड होने के बावजूद रेलवे के चिकित्सक द्वारा दवाइयां व इलाज नहीं देने से सेवानिवृत पेंशनरों ने जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक सहित आला अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है।रेलवे पेंशनर्स कल्याणकारी समिति, मेड़ता रोड के उपाध्यक्ष रामसिंह दैया सहित एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक को भेजकर बताया कि जो पेंशन व परिवार पेंशनभोगी डाक विभाग के मध्यम से पेंशन लेते हैं। उनके पास सेवानिवृति के समय रेलवे द्वारा दिया गया, मेडिकल कार्ड तो है लेकिन यू.एम.आई.डी कार्ड नहीं है। उन्हें रेलवे चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक के द्वारा ना तो दवाईयां दी जा रही है और ना ही उनका इलाज किया जा रहा है। डाक विभाग से पेंशन लेने वाले पेंशनरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे विभाग की गलती व भूल के कारण रेलवे के पेंशनर्स चिकित्सा सुविधा से वंचित हो रहे है। पेंशनर्स का इलाज नहीं होने से परेशान है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments