All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur now has 2 pharmacies, generic medicines will be available at 50 to 90 percent discount
20.07.2022
राज्य के विभिन्न स्थानों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अब सस्ती दर में दवाइयां उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र स्थापित कर दिया गया है। यहां जेनरिक दवाइयां काफी कम लागत पर उपलब्ध होंगी। इसके खुल जाने के बाद अब कैंपस में दो फार्मेसी की दुकानें हो गई हैं। इससे कम लागत पर बड़ी संख्या में दवाइयां उपलब्ध होंगी। जन औषधि केंद्र का उद्घाटन डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर ने किया। एम्स उपचार के साथ कम लागत की दवाइयां मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। इसी दिशा में पीएम जन औषधि केंद्र स्थापित किया गया है। अब जन औषधि केंद्र भी रोगियों के लिए कैंपस के अंदर ही उपलब्ध होगा।
616 दवाइयां और 250 सर्जिकल आइटम भी
जन औषधि केंद्र की स्थापना देशभऱ के विभिन्न स्थानों पर वर्ष 2008 से शुरू की गई थी। केंद्र में सामान्यत: 1616 दवाइयां और 250 सर्जिकल आइटम उपलब्ध होते हैं। यह सभी अन्य ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले 50 से 90 प्रतिशत कम होते हैं। इन सभी की उपलब्धता केंद्र सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाती है। केंद्र की स्थापना एम्स के गेट नंबर चार के निकट स्थित सेंट्रल डोम के बेसमेंट पार्किंग के निकट की गई है।कार्यक्रम में उप-निदेशक (प्रशासन) अंशुमान गुप्ता और वित्त सलाहकार बीके अग्रवाल भी मौजूद थे।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓