चिकित्साकर्मियों ने चिकित्सक पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप जिसके बाद चिकित्सक को कार्यमुक्त किया गया
बस्सी, जयपुर स्थित उप जिला अस्पताल में स्टाफ व ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और एक चिकित्सक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विरोध किया। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी चिकित्सक मरीजों से दुर्व्यवहार करती है तथा हाथ तक उठा देती है। कई बार मरीजों को धक्का देकर बाहर निकाल देती है। इसी प्रकार अस्पताल में कार्यरत चिकित्साकर्मियों ने भी चिकित्सक पर आरोप लगाया है कि चिकित्सक उनके साथ अभद्रता से पेश आती है तथा उन पर जबरन काम का दबाव डालती है और काम से हटाने की धमकी देती है। इसके बाद मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर –द्वितीय द्वारा अधिकारीयों / कर्मचारियों द्वारा दी गई शिकायत तथा प्रभारी उप जिला चिकित्सालय, बस्सी (जयपुर) द्वारा दी गई तथ्यात्मक रिपोर्ट की आधार पर डॉ. संतोष बारवाल (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ) उप जिला चिकित्सालय बस्सी (जयपुर) को कार्यमुक्त कर दिया गया I