Medical University, which is going to provide great facilities to the medical students of Madhya Pradesh, during the examinations, students will be able to write answers to the questions in the desired order.

23.06.2022

जबलपुर. मध्य प्रदेश के मेडिकल छात्रों को मेडिकल यूनिवर्सिटी बड़ी सुविधा देने जा रही है,अब परीक्षाओं के दौरान छात्र मनचाहे क्रम में प्रश्नों के उत्तर लिख सकेंगे। इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।मध्य प्रदेश के मेडिकल और नर्सिंग छात्र अब जल्द ही मनचाहे क्रम में प्रश्न पत्रों के जवाब दे सकेंगे, मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं में प्रश्नों के जवाब लिखने के लिए प्रदेश भर के छात्र छात्राओं को एक बड़ी सुविधा देने का फैसला लिया है। परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स अब मनचाहे क्रम में सवालों का जवाब अपनी उत्तर पुस्तिका यानि आंसर शीट में लिख सकेंगे, अब तक परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब उसी क्रम में लिखना जरूरी होता था जिस क्रम में प्रश्न होते थे।

अभी तक की बहुत बड़ी समस्या

अभी तक होता ये था कि अगर पहले प्रश्न का जवाब छात्र को नहीं आता या अच्छी तैयारी नहीं है तब भी उसे उसका जवाब पहले लिखना होता था। इससे ना केवल परीक्षा के दौरान मनोबल में भी फर्क पड़ता था बल्कि अमूमन जिन प्रश्नों का उत्तर हमें बेहतर ढंग से आता है,उसे बाद में लिखने में छात्र छात्राओं को दिक्कत भी होती थी।नियम बदलने से छात्र अब उस प्रश्न का जवाब आराम और इत्मिनान से पहले लिख सकेंगे जो उन्हें अच्छे से आता है। इस मामले में एमयू यानि मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया है। जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments