Preparations to increase medical tourism in the country, visa process will be simplified for foreign patients coming to India for treatment

24.06.2022
देश के 17 शहरों में होगा विदेशियों का इलाज, इलाज के लिए भारत आने वाले विदेशी मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए वीजा प्रक्रिया सभी की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई मंत्रालय के साथ मिलकर योजना तैयार की है। इसका लक्ष्य अगले 5 साल में देश में मेडिकल टूरिज्म को 6 अरब डॉलर (47 हजार करोड रुपए) से बढ़ाकर 1 लाख करोड रुपए करना है। देश में मेडिकल टूरिज्म अब बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले फेज में 12 राज्यों के 17 शहरों की पहचान की है, इन शहरों में दिल्ली, गुडगांव,अहमदाबाद, मुंबई,पुणे चंडीगढ़, अमृतसर आदि शामिल हैं। पहले फेज में उन्हीं शहरों के 37 निजी अस्पतालों को चुना गया है जहां पहले से विदेशी मरीज पहुंच रहे हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments