NEET 2022, the central government released the latest details of MBBS seats available in the country

NEET 2022: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के रिजल्ट के इंतजार के बीच सरकार ने देश में उपलब्ध एमबीबीएस सीटों का ताजा ब्योरा जारी किया है। सरकार ने कहा है कि देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 91927 सीटें हैं। सरकार ने कहा कि वर्ष 2014 में महज 51348 सीटें थीं। जो 79 फीसदी बढ़कर 91,927 हो गई हैं। इनमें से 48012 सीटें सरकारी और 43915 प्राइवेट मेडिकल कलॉजों में हैं। इसके अलावा नीट पीजी की सीटें भी 2014 से अब तक 93 फीसदी बढ़ गई हैं। 2014 में जहां नीट पीजी की 31,185 सीटें थीं, वहां अब बढ़कर 60,202 हो गई हैं। सरकार ने मेडिकल सीटों की स्टेटवाइज डिटेल भी बताई है।

राज्यवार एमबीबीएस सीटें

  • उत्तर प्रदेश – 9,053
    बिहार- 2,415
    उत्तराखंड- 1,150
    चंडीगढ़- 150
    छत्तीसगढ़- 1,565
    दिल्ली- 1,497
    गुजरात- 5,700
    हरियाणा- 1,660
    हिमाचल प्रदेश- 920
    जम्मू और कश्मीर- 1,147
    झारखंड- 930
    कर्नाटक- 10,145
    मध्य प्रदेश- 4,080
    महाराष्ट्र- 9,895
    पंजाब – 1,750
    राजस्थान- 4,005
    पश्चिम बंगाल- 4,225
  • {{content-1}}

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments