Lift closed in hospital in Ujjain for two years, new work is also going on at a slow pace

08.07.2022

जिला चिकित्सालय की लिफ्ट दो वर्षों से बंद है। बार-बार लिफ्ट खराब होने के बाद अब नई लिफ्ट लगाने का काम भी धीमी गति से चल रहा है। जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थियेटर (ओटी) फर्स्ट फ्लोर पर है। लिफ्ट चालू नहीं होने की स्थिति में मरीजों को स्ट्रेचर पर डालकर ओटी में ले जाना पड़ता है। उज्जैन जिला चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय है।इसलिए यहां आसपास के अन्य गांवों और शहरों के मरीज भी उपचार के लिए आते हैं। जिले की लगभग सभी तहसीलों से गंभीर मरीजों को भी इसी अस्पताल में रैफर किया जाता है। इसके बावजूद अस्पताल की पुरानी लिफ्ट दो साल से बंद पड़ी है। नई लिफ्ट का काम भी अब तक पूरा नहीं हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने हड्डी वार्ड को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया है लेकिन गंभीर घायलों को फर्स्ट फ्लोर पर संचालित होने वाले ऑपरेशन थियेटर तक ले जाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। नई लिफ्ट लगाने का काम शुरू हुआ है लेकिन अब तक इसका भी केवल ढांचा ही बनकर तैयार हुआ है। ऐसी स्थिति में लिफ्ट को शुरू होने में अभी भी कम से कम दो से तीन माह का समय लग सकता है।

स्ट्रेचर से मरीज के गिरने की हो चुकी घटनाएं

लिफ्ट बंद होने से मरीज को ओटी तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर का सहारा लेना पड़ता है। ऐसी स्थिति में स्ट्रेचर से गिरने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। ढाई माह पहले एक युवक आगर रोड पर बाइक से गिरकर घायल हो गया था। उसे 100 डायल जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। डॉक्टर ने उसे बी-वार्ड में शिफ्ट करने के लिए कहा। लिफ्ट बंद होने से कर्मचारी घायल को स्ट्रेचर पर डालकर वार्ड तक ले जा रहे थे। इसी बीच घायल सीढ़ी पर गिर गया था। उस समय जिला अस्पताल ने दावा किया था कि नई लिफ्ट का टेंडर होने के बाद दो माह के भीतर संचालन शुरू कर दिया जाएगा लेकिन काम ही पूरा नहीं हो सका है।

लिफ्ट का काम जल्द पूरा होगा

अस्पताल में लिफ्ट का कार्य चल रहा है। जल्द से जल्द लिफ्ट का कार्य पूरा होगा। जिससे मरीजों को लिफ्ट की सुविधा मिल सकेगी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments