Lab technician and nursing student Corona positive at Nalanda Medical College and Hospital (NMCH), Patna.

17.06.2022
एनएमसीएच में एक लैब टेक्नीशियन व एक जीएनएम की छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने से अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है। दोनों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। प्राचार्य डॉ. एचएल महतो ने इसकी पुष्टि की है। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों में बीमारी का लक्षण पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह पर आरटीपीसीआर जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पटना में गुरुवार को कोरोना के 40 मरीज मिले हैं। इनमें 20 पटना के हैं। फुलवारीशरीफ में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित हुए हैं। जिन इलाकों में मरीज मिले हैं, उसमें आनंदपुरी, रूकनपुरा, फुलवारीशरीफ, जमाल रोड, हनुमाननगर, फतुहा आदि शामिल हैं। दूसरे नंबर पर औरंगाबाद है, जहां पांच मरीज मिले हैं। मधुमेह से पीड़ित 10 साल का बच्चा भी संक्रमित हाे गया है। उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। अभी एम्स में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग और एक बच्चे का इलाज चल रहा है।कोरोना संक्रमित बुजुर्ग भी मधुमेह और बीपी से पीड़ित हैं। गुरुवार को जाे संक्रमित मिले हैं, उनमें कुछ की दिल्ली, मुंबई से आने की ट्रैवल हिस्ट्री भी है। इनके संपर्क में आने वालों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, हवाई अड्‌डा और बस स्टैंड पर जांच की संख्या बढ़ाई गई है। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह के मुताबिक कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। घर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। उनकी मॉनिटिरिंग कराई जा रही है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 178 र पटना में 117 हाे गई है। अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना के मरीजों के लिए एमसीएच में एक सौ बेड रिजर्व रखे गए हैं। सभी बेडों पर ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन की सुविधा है। फिलहाल कोविड का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है

Facebook Comments