Case of threatening to kill a government doctor by lab operator in Chaksu, resigns on dispute going on for last 3 days

06.07.2022
चाकसू में रविवार को लैब संचालक द्वारा एक सरकारी डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देने का मामला पिछले तीन से लगातार तूल पकड़ता जा रहा था। पीड़ित डॉक्टर शंकरलाल प्रजापति के पक्ष में उपजिला अस्पताल का पुरा स्टाफ आरोपी लैब संचालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर मंगलवार सुबह पुलिस थाने के बाहर धरना दे दिया।लेकिन मंगलवार शाम को मामले में हुई पोलिटिकल एन्ट्री के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझाइस के बाद राजीनामा हो गया। जिससे पिछले तीन दिनों से चल रहे विवाद पर विराम लग गया।जानकारी के अनुसार लैब संचालक सहित समाज के प्रमुख लोग मंगलवार शाम को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के जयपुर स्थित निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान डॉ. शंकरलाल प्रजापति भी वहां पहुंचकर विधायक के समक्ष दोनों पक्षों की मौजूदगी मे राजीनामा हुआ।

तीन दिन से चल रही थी गिरफ्तारी की मांग

मामले में घटना के दिन से ही डॉक्टर्स द्वारा लैब संचालक की गिरफ्तारी की मांग उठाई जा रही थी। जिसको लेकर सोमवार को डॉक्टर्स द्वारा एक घंटे व मंगलवार को करीब दो घंटे कार्य बहिष्कार कर थाने के सामने धरना देकर नारेबाजी की गई थी।चाकसू SHO यशवंत सिंह ने मामले में दोनों पक्षों में राजीनामा होने पर जांच अधिकारी को लिखित में लेटर देकर FIR में कोई कार्रवाई नहीं करने करने के लिए कहा है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments