Physicians of Ganga Ram Hospital in Delhi succeeded in auto-kidney transplant, transplanted the patient’s kidney to another part
13.07.2022
नई दिल्ली. दिल्ली में सर गंगाराम हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने ऑटो-किडनी ट्रांसप्लांट में कामयाबी हासिल की है। इस सर्जरी में 29 वर्षीय रोगी की एक किडनी को निकालकर दूसरी तरफ स्थापित कर उसे सामान्य रूप से सक्रिय किया गया है। रोगी को किडनी स्टोन की शिकायत थी। इसकी पंजाब के एक निजी अस्पताल में सर्जरी की गई थी। दुर्भाग्यवश सर्जरी के दौरान 25-26 सेमी पेशाब की नली पथरी के साथ बाहर निकल गई थी। ऐसी स्थिति में किडनी से ब्लैडर का संपर्क टूट गया, जिससे पेशाब के पेट में इकट्ठा होने का खतरा था।
ट्रांसप्लांट के बाद मरीज हुआ स्वस्थ
पंजाब से केस जब सर गंगाराम अस्पताल पहुंचा तो यहां डॉक्टरों के लिए सबसे बड़ी चुनौती जल्द के जल्द नई ट्यूब के माध्यम से किडनी और पेशाब की थैली को जोड़ना था, जिससे अपशिष्टों को पेट में जमा होने से रोका जा सके। डॉक्टरों की टीम ने ‘ऑटो-किडनी ट्रांसप्लांट’ प्रक्रिया कर सफल ऑपरेशन किया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓