List of eligible doctors for CMHO has been issued by the Department of Medical Health and Family Welfare Services in Jodhpur, applications were filled to apply for the post according to seniority-experience

22.06.2022
दरअसल, मार्च माह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठता और अनुभव रखने वालों को पदों पर लगाने की कवायद शुरू की गई थी। इसमें पूरे प्रदेश से ज डायरेक्टर, सीएमएचओ और ब्लॉक सीएमएचओ के पद के लिए आवेदन भरवाए गए। योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था।इसकी सीएमएचओ के लिए योग्य डॉक्टर्स की सूची विभाग द्वारा सोमवार को जारी कि गई। विभाग के द्वारा जारी लिस्ट में वर्तमान में कार्यरत 89 डॉक्टरों को सीएमएचओ के पद के लिए योग्य माना है। इसमें जोधपुर के तीन डॉक्टरों के नाम शामिल हैं। संभाग में भी पाली, जाेधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही और जालोर के दूसरे कुछ डॉक्टरों को सूची में योग्य माना है।

3 चिकित्सकों को माना सीएमएचओ पद के योग्य
डॉ. राजेंद्र चौधरी, वर्तमान में प्रिंसिपल सीएमएचओ, सीएमएचओ में एमओ एलआर के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ. हीराराम खिलेरी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, वर्तमान में डिगाड़ी हॉस्पिटल में कार्यरत हैं।
डॉ. जितेंद्र पुरोहित, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, वर्तमान में उप जिला अस्पताल सालावास में कार्यरत हैं।

सीएमएचओ के लिए रखी गई योग्यता
विभाग ग्रुप -2 के शासन सचिव आशुतोष ऐ टी पेडणेकर ने संयुक्त निदेशक, सीएमएचओ व ब्लॉक सीएमएचओ व डिप्टी सीएमएचओ के लिए योग्यता जारी की थी। जिसमें सीएमएचओ के लिए आवश्यक अनुभव में उप निदेशक, वरिष्ठ विशेषज्ञ 12 वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने पर, द्वितीय डीएसपी का लाभ, यानि 7600 ग्रेड पे प्राप्त करने के बाद रखा। निर्धारित अनुभव में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डिप्टी सीएमएचओ के पद पर 2 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव को वरीयता दी थी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments