Ajmer’s biggest hospital, Jawaharlal Nehru Medical College (JLN) submerged due to rain

21.06.2022

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के वस्त्र भंडार में सोमवार को भी पानी भरा होने से करीब एक हजार मीटर नया कपड़ा खराब हो गया, जिसे सुखाने का प्रयास जारी है. साथ ही गॉज और एप्रिन में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। गोदाम में भरे पानी को निकालने के लिए छोटी मोटर लगाई गई है जो 2 दिन चलने के बावजूद भी पानी नहीं निकाल पाई है.मामलाविभागों की मांग के अनुसार एप्रिन, गॉज, और पट्टियों की आपूर्ति के लिए बुधवार को तीन महिला कार्मिक प्रभारी सहित एक पुरुष कार्मिक करीब 8 घंटे तक पानी में खड़े होकर सिलाई करते रहें।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने कहा कि अस्पताल की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है और बिल्डिंग के पास ही आना सागर झील है जिसके चलते पानी का रिसाव हो कर अस्पताल में भर जाता है।साथ ही बिजली विभाग को भी सूचित किया गया है कि किसी तरह की दुर्घटना ना हो इसका ध्यान रखा जाए।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments