Jhunjhunu third place out of 70 infant units of Rajasthan: 89.34 percent numbers found for better health services
बीडीके अस्पताल की नवजात शिशु इकाई ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। शिशु रोग इकाई को तीसरा स्थान उनकी बेहतर सुविधाओं, बेहतर देखभाल की वजह से मिला है। पूरे राज्य में संचालित 70 नवजात शिशु रोग इकाइयों में से दिए जाने वाली बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में 89.34 प्रतिशत अंकों के साथ झुंझुनूं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। हनुमानगढ़ ने 93.5 स्कोर के साथ प्रथम तथा बूंदी ने 89.34 स्कोर के दूसरा स्थान प्राप्त किया। पीएमओं डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि एसएनसीयू स्टाफ व शिशु रोग विभाग के डाॅक्टर्स की मेहनत से यह स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि उनके कठिन परिश्रम और लगन की वजह से ही नवजात शिशु रोग इकाई को यह सम्मान मिला है। डॉ बाजिया ने समस्त चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना की तथा निरंतर रोगियों को को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया।शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि नवजात शिशु इकाई में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन परामर्श देने, रेजिडेंट्स डॉक्टर एवं प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग करने से सेवाओं में काफी सुधार हुआ है। मई माह में भी नवजात शिशु इकाई तृतीय स्थान पर रही है।पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया बताते हैं कि नवजात शिशु की सही समय पर जांच, उपचार,फोलोअप एवं कम्युनिटी स्तर पर टेस्टिंग, ट्रेसिंग से ही शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। नवजात के सर्वाइवल में प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्टाफ की अहम भूमिका है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓