Jaipur’s largest Sawai Mansingh (SMS) Medical College will get a new principal after 3 years, 40 applications have been received for this.
16.06.2022
प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस मेडिकल कॉलेज काे 3 साल बाद नया प्रिंसिपल मिलेगा, जिसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसके लिए 40 आवेदन आए हैं, जिनमें जयपुर के अलावा अजमेर, बीकानेर और उदयपुर के डॉक्टर भी शामिल हैं। इंटरव्यू 23 जून को हाेंगे। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से दो दर्जन, बीकानेर 8, अजमेर 3 उदयपुर के 1 वरिष्ठ चिकित्सक ने प्राचार्य पद के लिए फार्म भरा है। योग्यता के आधार पर 3 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं।एसएमएस प्रिंसिपल के लिए निकाले गए भर्ती विज्ञापन में ऐसे कॉलेज का जिक्र किया गया है जो कि पूरे प्रदेश में नहीं है। आवेदन में लिखा गया-राजस्थान के राजकीय मेडिकल कॉलेज, जयपुर में प्रधानाचार्य व नियंत्रक, संलग्न चिकित्सालय समूह के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। अब सवाल यह कि जब राजकीय मेडिकल कॉलेज एसएमएस है तो उसका सीधे तौर पर नाम क्यों नहीं लिखा गया