Inspection to get the Community Health Center (CHC) of Govindgarh in Chomu EQUAS certified
08.06.2022
गोविंदगढ़ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं को देखते हुए इसे एंक्वास सर्टिफाइड कराने के लिए तैयारियां चल रही हैं। क्योंकि लंबे समय से सीएचसी गोविंदगढ़ अच्छी सेवाएं दे रहा है। कायाकल्प में प्रमाण पत्र प्राप्त संस्था है। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सेवाएं जारी हैं, प्रत्येक विभाग अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है। राज्य स्तरीय असेसमेंट परीक्षण होने के बाद अब राष्ट्रीय स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण एसेसमेंट किया जा रहा है। यदि सभी मापदंडों पर खरा उतरता है राष्ट्रीय टीम द्वारा एंक्वास सर्टिफाइड कर दिया जाएगा।राज्य सरकार के डॉ. जितेंद्र सोनी (एमडी एनएचएम एवं संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) की अध्यक्षता व राज्य नोडल अधिकारी डॉ महेश सचदेवा की नेतृत्व में मंगलवार सीएमएचओ एवं डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) के निर्देशन में राष्ट्रीय असेसमेंट टीम से पूर्व सभी तैयारियों का जायजा डॉ प्रवीण एवं सुबेसिंह यादव ने प्रत्येक विभाग का जाकर लिया। प्रत्येक डिपार्टमेंट के कार्यों के रिकॉर्ड एवं उत्कृष्ट सेवाओं का निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत चेक किया कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एवं राज्य सरकार की सर्विस प्रोटोकॉल के अनुसार सेवाएं दी जा रही है या नहीं।
निरीक्षण टीम में डॉ प्रवीण डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) एवं सुबेसिंह यादव (कायाकल्प एवं एंक्वास ग्रामीण नोडल) द्वारा निरीक्षण किया गया। सकारात्मक सहयोगात्मक विजिट करके ऐसे ही सर्विस आगे भी देने के लिए संस्था के कार्मिकों का मनोबल बढ़ाया, इस दौरान डॉ प्रवीण डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण, डॉ हर्षिता श्री सुबेसिंह यादव (ग्रामीण नोडल क्वालिटी व मास्टर ट्रेनर) द्वारा मीटिंग एवं ट्रेनिंग हाल में रिकॉर्ड जांच के बाद, डिजास्टर (आपदा) प्रबंधन, बेसिक लाइफ सपोर्ट, एडल्ट सीपीआर, बायो मेडिकल वेस्ट, एएनसी विजिट, एएमटीएसएल प्रबंधन, फंडल हाइट मापना, पार्टोग्राफ, रक्त व मरकरी फैलाव प्रबंधन अन्य सभी प्रमुख विषय पर प्रशिक्षण देकर अपडेट किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के नेतृत्व में राजकुमार विजयवर्गीय, डॉ मनोज, दिनेश हरिद्वारी, रेनू शर्मा, सुरेश यादव, कैलाश मीणा, सूरज सहित सभी डिपार्टमेंट इंचार्ज मौजूद थे।