Civil surgeon arrived in Munger, Bihar to inspect the health camp: At 10 pm, 26 km Kanwaria path was inspected, health workers were absent from duty
26.07.2022
मुंगेर के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कच्ची कांवरिया पथ पर मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज प्रखंड के कमरांय से लेकर संग्रामपुर प्रखंड कुमरसार तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल 13 जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। इस दौरान कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना हो इसे लेकर सोमवार की देर रात लगभग 10 बजे से 3:00 बजे तक मुंगेर सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय औचक निरीक्षण करने को लेकर कच्ची कांवरिया पथ पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।इस दौरान सिविल सर्जन धोबई स्वास्थ्य शिविर पहुंचे। यहां शिविर में अपने ड्यूटी पर सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। मगर शिविर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन को शिकायत करते हुए बताया कि यहां जो बिजली व्यवस्था दिया गया है वह सही तरीके से नहीं रहता है जिस कारण पंखा भी नहीं चलता है इसके अलावा बारिश पड़ने पर पूरा चुने की वजह से हम लोग बारिश के दौरान बिक जाते हैं।इसके बाद सिविल सर्जन रात 12: 45 में गोगाचक स्थित स्वास्थ्य शिविर पहुंचे इस जगह पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रूबी कुमारी एएनएम सोई हुई थी जिसे सिविल सर्जन ने कार्य में कोताही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा । रात 1 बजे तेघड़ा स्वास्थ्य वीर पहुंचे यहां पर जीएनएम कुंती कुमारी ड्यूटी पर अब्सेंट थी। सिविल सर्जन के द्वारा अनुपस्थिति पणजी देखने पर कुंती कुमारी का लगातार ड्यूटी पर नहीं रहने का अब्सेंट रजिस्टर पर पाया गया। इस पर सिविल सर्जन ने जांच के बाद विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके बाद सिविल सर्जन के द्वारा असरगंज थाना मोड़, कमरांय सहित अन्य स्वास्थ्य वीर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संतुष्ट पाया। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि श्रावणी मेले के अवसर पर जो मुंगेर जिला प्रशासन के द्वारा कमरिया की स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए प्रत्येक 2 किलोमीटर पर स्वास्थ शिविर लगाया गया है। इस स्वास्थ्य वीर में 24 ×7 स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना हो इसे लेकर आज देर रात औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने 1 माह तक चलने वाले श्रावणी मेला के बारे में बताया कि श्रावणी मेला के दौरान लगातार स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा जांच किया जा रहा है इसी क्रम में आज हम अपने से जांच करने के लिए निकले। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्य के दौरान जो भी स्वास्थ्य कर्मी लापरवाही बरतेंगे उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन के द्वारा सभी शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों से समस्या के बारे में भी अवगत हुए। कर्मचारियों द्वारा सिविल में बिजली कट जाने पर अंधकार रहने की बात कही गई साथ ही बारिश होने पर ऊपर से पानी टपकने की शिकायत की गई। सिविल सर्जन ने बताया कर्मचारियों की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓