Indore will become the country’s first TB free district

09.08.2022
स्वच्छता में नंबर-1 इंदौर ने अब देश का पहला टीबी फ्री जिला बनने पर काम शुरू कर दिया है। करीब नौ महीने की इस प्रक्रिया में इंदौर नगर निगम सीमा के साथ ही जिले के 613 गांवों में जांच होगी। प्रमाणीकृत किया जाएगा और फिर एक साथ इसकी घोषणा होगी। केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को टीबी फ्री करने के लिए संशोधित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम (आरएनटीसीपी) चला रखा है, जिसे लेकर केंद्र सरकार की टीम इंदौर पहुंची और स्वास्थ्य सुविधाएं देखी।इंदौर को आईएसओ 9000/2015 का सर्टिफिकेट भी दिया। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया जिले में टीबी के 2764 मरीज हैं और रिकवरी रेट 90.53% है, इसलिए इंदौर को टीबी फ्री करने में बहुत ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। कई गांव वैसे भी टीबी मुक्त हैं। इसमें इंदौर ने अभियान को लेकर जिन 12 बिंदुओं पर काम करने की प्लानिंग की है, उस पर चर्चा हुई।तय हुआ कि एक-एक गांव का पूरा सर्वे होगा। इसमें टीबी विभाग के साथ आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य विभागों की भी मदद ली जाएगी। सिंह ने बताया कि इंदौर में अभी टीबी का रिकवरी रेट 90.53 प्रतिशत है।

मंदिर, मस्जिद, बस्तियों, स्कूल-कॉलेज में सर्वे
जिला क्षय अधिकारी डॉ. राहुल श्रीवास्तव ने बताया टीम ने पूरा डॉक्यूमेंट तैयार कर लिया है। प्रमुख धार्मिक स्थलों, आंगनवाड़ी में सर्वे और टीबी मरीज व परिवारों की जांच, टीबी फ्री गांव, मजदूर चौक, रैनबसेरा कैंप, हाई रिस्क पेशेंट और कुपोषित बच्चों की जांच की जाएगी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments