Indefinite strike of nursing girls in Patna Medical College Hospital (PMCH), demanding that hostel arrangement for girl students should be done in Patna itself.
11.06.2022
पीएमसीएच के नर्सिंग के दर्जनों छात्राएं हॉस्टल की मांग को लेकर गर्दनीबाग में सात दिन से भूख हड़ताल पर बैठी हैं।दरअसल, छात्राओं का कॉलेज वैशाली के राजापाकर में शिफ्ट किया जा रहा है,जबकि प्रदर्शनकारियों नर्सिंग छात्राओं का कहना है कि हम लोगों ने पीएमसीएच में एडमिशन लिया है,ऐसे में हमलोगों को पटना में ही हॉस्टल देकर पीएमसीएच में पढ़ाई कराई जाए। वहीं पिछले सात दिन से भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी है, कई छात्राओं को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है, वहीं चार छात्राओं की तबीयत अधिक बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है।प्रदर्शनकारियों में छात्रा प्रेरणा का कहना है कि यह सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है, लेकिन हमलोग आज नर्सिंग की छात्रा होकर सड़क पर बैठकर भूख हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसी भी तरह से संज्ञान नहीं ले रही है, जोकि काफी दुखद है।जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी चाहे कुछ भी हो जाए धरनास्थल पर बैठकर भूख हड़ताल जारी रखेंगे। उनका कहना है कि वे लोग किसी भी हालत में वैशाली नहीं जाएंगे।