Campaign started to increase the speed of vaccination in Patna, 27859 people got vaccinated

28.06.2022
राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए सोमवार से अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान राज्य में रात नौ बजे तक 6.43 लाख डोज पड़ चुकी था, जबकि पटना में 27,859 पार कर गया था।इस अभियान में विशेषकर बूस्टर डोज पर ध्यान दिया गया। बूस्टर डोज लगवाने के लिए हर घर दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। डीआईओ डॉ. एसपी विनायक के मुताबिक बूस्टर डोज लेने पर संक्रमण लगेगा भी तो मरीज की स्थिति गंभीर नहीं होगी।पटना में बूस्टर डोज लेने के योग्य 18 से 59 साल के 1227293 लोग हैं। इनमें अभी तक 1,31550 लोगों ने ही बूस्टर डोज ली है। 60 साल से अधिक उम्र के 261556 लोगों में से 83428 ने ही बूस्टर डोज ली है।

टीकाकरण के लिए 413 कोचिंग में भी लगेंगे कैंप
पटना में सोमवार को 4,451 लोगों को पहली, 6852 को दूसरी और 16,556 को बूस्टर डोज लगी। पटना में अब तक कोरोना टीके की 8,414,886 डोज लग चुकी है। इनमें पहला डोज 4339183, दूसरी डोज 3784923 और बूस्टर डोज 290780 है। सोमवार को जिले के करीब 150 स्कूलों में टीका देने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा 413 कोचिंग सेंटर को चिह्नित किया गया है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments