Inauguration of newly constructed 10-storey building at Indira Gandhi Institute of Cardiology (IGIC) in Patna

08.06.2022
इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (आईजीआईसी) के लिए नवनिर्मित 10 मंजिले भवन में चिकित्सकीय सुविधाएं बहाल होते ही राज्य के हॉर्ट के मरीजों को आधुनिक चिकित्सा मिलने लगी। आईजीआईसी राज्य का इकलौता अस्पताल है जहां सिर्फ हॉर्ट के मरीजों का इलाज नि:शुल्क होता है। नए भवन में 254 बेड की व्यवस्था है। वैसे मरीजों को आठ जून से नए भवन में शिफ्ट किया जाना था। इस बाबत दैनिक भास्कर ने मंगलवार को बताया था कि कैथ लैब की सुविधा बहाल होते ही नए भवन में चिकित्सकीय सुविधाएं बहाल हो जाएंगी। वैसे आठ जून को इसका औपचारिक उद्‌घाटन होना है। मंगलवार को 78 मरीज नए भवन में शिफ्ट किए गए।

Facebook Comments