In Bhopal, the situation in hospitals worsened due to rain, water filled in many hospitals
05.07.2022
चार दिनों से राजधानी में लगातार हो रही बारिश के बाद हालात बिगड़ रहे हैं। निचली बस्तियों में पानी भरने के कारण लोग परेशान हैं बारिश के कारण शहर के अस्पतालाें में भी हालत खराब हो रही है। सोमवार को हुई तेज बारिश का पानी टीबी अस्पताल के वार्डों में भर गया। मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सुल्तानिया में गिरी छत की सीलिंग, लेबर रूम बंदबारिश के कारण सुल्तानिया जनाना अस्पताल में फर्स्ट फ्लोर पर बने लेबर रूम और दो प्रायवेट वार्डों को सीलिंग गिरने के चलते प्रबंधन ने बंद कर दिया। शनिवार को भी लेबर रूम में सीलिंग गिरने की घटना हुई थी। अब इन प्रायवेट वार्डों में गर्भवतियों और प्रसूताओं को भर्ती करने पर भी अस्पताल प्रबंधन ने रोक लगा दी है। मालूम हो कि अस्पताल में बिस्तरों की कमी के कारण एक बेड पर दो-दो गर्भवतियों और प्रसूताओं को लिटाना पड़ता है। इधर जर्जर होने के चलते प्रायवेट वार्ड भी बंद होते जा रहे हैं।
महीनों से चल रही सुल्तानिया की शिफ्टिंग की प्लानिंग
हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का एक ब्लॉक बनकर तैयार हो चुका है। करीब एक महीने पहले यहां पीडियाट्रिक विभाग और नेत्र रोग विभाग शिफ्ट करने शुरू किए गए थे। लेकिन अफसर बीते चार महीनों से सुल्तानिया अस्पताल की शिफ्टिंग नई बिल्डिंग में करने के दावे और तारीखें बता रहे हैं लेकिन अब तक अस्पताल शिफ्ट नहीं हो पाया है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓