In Patna, the officials of State Organ Tissue Transplant made people aware, tell the benefits of donating the organs of a dead person or a brain dead patient.

02.06.2022
पटना में आम लोगों को जागरूक करते हुए अंगदान कैसे होता है, क्यों होता है, यह किस उम्र में किया जा सकता है, इन सब के बारे में जानकारी देते हुए स्टेट ऑर्गन टिश्यू ट्रांसप्लांट के चेयरमैन डॉक्टर मनीष मंडल व नोडल अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अंगदान से हम किसी को जीवन प्रदान कर सकते हैं। अंगदान करने से किसीका कोई नुकसान नहीं होता, इन अंगों को बर्बाद(अंतिम संस्कार के दौरान जला देने से) इसका क्या फायदा? जबकि इससे किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से ऑनलाइन   www.organindia.org   पर या ऑफलाइन फॉर्म 7 भर सकता है।

Facebook Comments