फाइनेंस विभाग के पे मैनेजर की आईडी पासवर्ड कैसे जानें

पे मैनेजर, राजस्थान के वित्त विभाग की वेबसाईट है जिस से सभी राजकीय कार्मिकों को सेलरी बनाई जाती है तथा कोई भी कार्मिक अपनी सेलरी स्लिप, वार्षिक सेलरी स्टेटमेंट (GA55) देख सकता है और डाउनलोड कर सकता है !
इसी वेबसाईट से ऑनलाइन टीए डीए मेडिक्लेम किया जा सकता है !
इस वेबसाइट के दो वेबपेज हैं –
पहला जो की केवल विभाग के लिए है = http://paymanager.raj.nic.in/
दूसरा जो की सबके लिए है (कार्मिक) = http://paymanager2.raj.nic.in/

 

अगर आपको अपनी एम्प्लोयी आईडी ही पता नहीं है तो यहाँ से जानें –

दुसरे पेज पर जानकर अपनी एम्प्लोयी आईडी और पासवर्ड डालें !

पासवर्ड क्या है ?

निम्न दो में से एक डाल कर देखें =

  • सेलरी बैंक अकाउंट के आखिरी चार अक्षर (last four digits of salary bank account)
  • जन्मतिथि DDMMYYYY (Date of birth in this format)

अब आप पे मैनेजर की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं 🙂

अपना GA55 कैसे प्राप्त करें ? यहाँ से जानें –

Facebook Comments