Hi-tech digital radiography X-ray machine found by Bangar Hospital in Pali, still unable to operate for patients
09.06.2022
बांगड़ अस्पताल के मरीजों को सिआर सिस्टम की मशीनों से निकलने वाली रेडिएशन से बचाने के लिए 2 महीने पहले हाईटेक डीआर सिस्टम की एक्स रे मशीन मंगवाई थी। उसके लिए मेडिकल प्रबंधन ने 25 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक मशीन के लिए कोई कमरा सुनिश्चित नहीं किया है, इसकी वजह से यह मशीन जैसे पैक हो कर आई थी वैसे ही पड़ी हुई है व धूल खा रही है। वहीं इस मशीन की बात करें तो मशीन को ऑपरेट करने के लिए केवल एक कर्मचारी की आवश्यकता होती है। इसमें ज्यादा मेन पावर की जरूरत नहीं होती। साथ ही इस मशीन से निकलने वाली रेडिएशनो का मरीजों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और वह गंभीर बीमारियों से बचता है। इस तरह की मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मशीन के और भी कई फायदे हैं परंतु अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक इस मशीन को चालू नहीं किया है, जिससे मरीजों व काम करने वाले कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।