Hepatitis screening and awareness camp organized under National Viral Hepatitis Control Program under Nagaur Nirogi Rajasthan Program

19/07/2022
निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हेपेटाइटिस की जांच और जागरूकता अभियान एआरटी सेंटर, नागौर पर संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को एआरटी सेंटर पर हेपेटाइटिस की जांच और जागरूकता शिविर एआरटी सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. भरतसिंह के निर्देशन और मार्गदर्शन में एआरटी और सीएससी टीम नागौर के सहयोग से आयोजित किया गया। एआरटी काउंसलर गरीबराम ने बताया कि हेल्दी लिवर कैम्पेन के तहत सभी की जांच जा रही है, यदि किसी साथी की जांच अभी तक नहीं हुई तो आगे बढकर अपनी जांच करवाएं। जांच में पॉजिटिव आने पर सम्पूर्ण इलाज एआरटी सेंटर की देखरेख में ट्रीटमेंट सेंटर पर करवाया जाएगा। केयर एंड सपोर्ट सेंटर, नागौर से परियोजना समन्वयक राजू पाराशर, पीयर काउंसलर धर्माराम, आउटरीच वर्कर कुलदीप चोटिया एवं लैब टेक्नीशियन रणवीर सिंह, एआरटी डाटा मैनेजर लेखराम, सीसीसी बुलवंती ने सहयोगी स्टाफ़ के रूप शिविर में सहयोग दिया।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments