Health ATM and medical room made for passengers in Bhopal closed for 2 months
09.06.2022
भोपाल रेलवे स्टेशन पर मेडिकल रूम, हेल्थ एटीएम 2 महीने से बंद हैं।इन्हें कवर चढ़ाकर पैक कर दिया गया है। यहां लगी सेनिटरी नैपकिन मशीन के स्थान पर कपड़ों का अस्थाई स्टॉल लगा दिया गया है। दरअसल बीती 31 मार्च को आउटसोर्स सुविधाएं देने वाले संगठनों से रेलवे का अनुबंध समाप्त हो चुका है, इसलिए यह सेवाएं नहीं मिल पा रही है।एग्रीमेंट प्रक्रिया लंबी होने से जल्द ही इन संस्थाओं से अनुबंध होना भी मुश्किल है। कोरोना संक्रमण काल के पहले व उसके बाद भोपाल रेलवे स्टेशन आवागमन करने वाले यात्रियों के साथ इमरजेंसी जैसे हालात बनने पर मेडिकल रूम की सुविधा थी। लेकिन दो प्राइवेट हॉस्पिटल ने यह सुविधा कुछ समय प्रदान की और उनका जैसे ही अनुबंध खत्म हुआ, उसे बंद कर दिया।मेडिकल रूम बंद होने की स्थिति में किसी यात्री की तबीयत बिगड़ने पर उसे निशातपुरा स्थित रेलवे हॉस्पिटल तक ले जाना पड़ेगा। ऐसी ही स्थिति हेल्थ एटीएम सुविधा की हैं, जिसका अब तक रिन्यूवल नहीं हुआ है। स्टेशन मैनेजर एसएल मीणा का कहना है कि इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।