गुटखा गोगो की दर्दनाक अमर कहानी

गुटखा गोगो जी कैंसर से चल बसे

श्रृद्धांजलि (RIP) 😞

शहर भर का दुःख समेटकर, असीम पीड़ा के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि क्राइम-मास्टर गोगो के लाडले पुत्र ‘गुटखा गोगो’ का, वर्षों तक दबाकर गुटखे चबाने, बीड़ी फूंकने और शराब सेवन के बाद कैंसर से कल की सर्द रात में देहांत हो गया है |
ये अपने पीछे गुटखा चबाता, सिगरेट फूंकता और बिलखता परिवार छोड़ कर गए हैं 😏

उनके कहे अंतिम शब्द “गुटखा-बीड़ी-सिगरेट का उपयोग ना करें, गुटखा गोगो नहीं बनें” !

 बिलखते पिता : काश मैंने समय रहते बेटे की आदतों को सुधारा होता

#GutkhaGoGo #SBCC #नशा_मुक्त_राजस्थान

Full story of fictional character Gutkha GoGo is given below…
Poster series –

गुटखा गोगो जी की लाल मुस्कान हमेशा याद आएगी

Click here to add your own text

गुटखा गोगो अपने दादा को बीड़ी-गुटखा इस्तेमाल करते देखता था और सोचता था कि दादाजी अगर इनका इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह कोई अच्छी चीज ही होगी

गुटखा गोगो के दोस्त ने कहा की सिगरेट टेस्ट करके तो देख, यह सही चीज है

गुटखा गोगो जी ने खूब गुटखा चेपे और सिगरेटों के साथ बीयर उड़ेली, उसके पिताजी क्राइम मास्टर गोगो हीरों की तलाश में ही व्यस्त रहे, इधर बेटा पूरी तरह हाथ से निकल गया

गुटखा गोगो की गर्लफ्रेंड मोना डार्लिंग, हुक्का बारों में पार्टी किया करती थी फिर उसे लत लग गयी

गुटखा गोगो को लगता था कि सिगरेट पीने से रौब पड़ता है और गुटखा से दुनिया क़दमों में आ पड़ेगी

गुटखा गोगो कई बार सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करते और शराब पीकर गाड़ी चलाता पकड़ा गया, जुर्माना ठुका

गुटखा गोगो में शादी के बाद भी कोई बदलाव नहीं आया वो शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था

गुटखा गोगो से घरवाले परेशान थे, उसके शरीर में एक बदबू समा चुकी थी और मुंह से सड़ांध आती थी

क्राइम मास्टर गोगो जेल चले गए और पीछे से गुटखा गोगो भी सभी तरह के नशों में धुत्त रहे, परिवार में आटे के लाले पड़ने लगे, बच्चों की पढाई छूट गयी

और अचानक एक दिन गुटखा गोगो के मुख में घाव जैसा हुआ, डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि कैंसर है, खतरनाक वाला, मौत निश्चित है

अगर कोई नशा नहीं करता है तो उसे नशे के लिए प्रेरित ना करें, अच्छे सलाहकार और दोस्त बनें

पार्टी, मौज मस्ती करना एकदम सही है, लेकिन इसमें नशे का लगातार उपयोग आपको ऐसी स्थिति में ले जा सकता है जहाँ से वापस लौटना आसान नहीं होता

नशा फ़ैलाने वाली परम्परायें और शादी-पार्टियों में नशे का खुला उपयोग बिल्कुल भी जायज नहीं है

नशे का लगातार उपयोग नशेड़ी, भंगेड़ी, शराबी, गुटखाखोर बना देता है, जिनकी कहीं भी कोई इज्जत नहीं होती

अगर आप गुटखा बीड़ी सिगरेट जैसे किसी भी नशे का इस्तेमाल करते हैं और इस से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह आसान विधि अपनावें –

This is a work of fiction. Names, characters and incidents are products of the author’s imagination and used in a fictitious manner. Any resemblance to actual persons, living or dead, or actual events is purely coincidental. If anyone feel distressed with any content please mail us, we will remove that in next 24 Hours. Images source is Google.

Dr. Jitendra Bagria
Public Health Expert.
MBBS, DHM, PGDPHM.
Visit Facebook !Follow me on Twitter !Connect here !

⇓ Share this post on Whatsapp & Facebook ⇓

Facebook Comments