Group of doctors from Kashmir engaged in saving lives in cardiac emergency, helping heart patients to get emergency treatment through WhatsApp platform

24.06.2022
श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में अपनी रुटीन ड्यूटी के दौरान कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ इरफान भट (Dr Irfan Bhat) को कश्मीर (Kashmir) के एक दूरस्थ गांव में काम कर रहे एक डॉक्टर का वीडियो कॉल आता है। वह एक रोगी की संदिग्ध हृदय संबंधी इमरजेंसी (Cardiac Emergency) के बारे में बताता है और ईसीजी रिपोर्ट के आधार पर रोगी की देखभाल के तरीके के बारे में गाइडेंस मांगता है।
ईसीजी का ऑनलाइन एनालिसिस करने के बाद डॉ इरफान इस बात की पुष्टि कर देते हैं कि रोगी को हार्ट अटैक हुआ है।वे वीडियो कॉल पर ही तुरंत उपचार संबंधी सलाह देते हैं।यह कार्डियोलॉजिस्ट कश्मीर में देश के सबसे बड़े वर्चुअल हॉस्पिटल का हिस्सा हैं. यह अस्पताल- #Saveheart initiative – व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म के माध्यम से काम कर रहा है।

श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ इरफान भट ने कहा कि “हम ईसीजी को एनालाइज करते हैं, हम सुनिश्चित करते हैं कि रोगी का उसके घर पर ही सही इलाज हो, थ्रोम्बोसिस के बाद उसे फर्स्ट एड मिले और उसके बाद उसे आगे की देखभाल के लिए अस्पताल में भेजा जाए। इससे मरीज के भाग्य का फैसला करने में फर्क पड़ता है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments