Government’s insensitive decision, 16 types of over the counter (OTC) medicines will now be available without a doctor’s prescription in Jaipur
06.06.2022
देखा जाए तो सरकार के ऐसे फैसले काफी गलत हैं,बुखार, खांसी, नेजल स्प्रे, घाव,फंगल इन्फेक्शन, मसूड़ों की सूजन,कील-मुंहासे जैसी 16 तरह की बीमारियां कम नहीं है, इन जैसी बीमारियों के लिए डॉक्टरी सलाह का होना बेहद जरूरी है, परंतु दुर्भाग्य है कि अब से मरीजों को बिना डॉक्टर की पर्ची के ही इन बीमारियों की दवाएं मेडिकल स्टोर पर आराम से मिल जाएंगी । यह सारी दवाएं ओवर द काउंटर यानी ओटीसी दवाएं कहलाई जाती हैं, जिन्हें फार्मासिस्ट बिना डॉक्टर की पर्ची के ही बेच सकेंगे, लेकिन ओटीसी कैटेगरी के लिए शर्तों की पालना करनी पड़ेगी। इसमें ओरल डिहाइड्रेशन सॉल्यूशन को शामिल नहीं किया गया है। केन्द्र सरकार की सलाहकार समिति ड्रग्स टेक्निकल एडवायजरी बोर्ड (डीटीएबी) नई दिल्ली ओटीसी दवाओं के लिए मंजूरी दे दी है। इसके बाद में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मसौदा तैयार कर लिया गया है।