On the birth of a daughter in Jhunjhunu’s BDK Hospital, the doctor couple planted 200 saplings, got the award of eco-friendly hospital
22.07.2022
बेटी के जन्म पर डॉक्टर दंपती ने पौधारोपण किया है। झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में दंपती ने 200 से अधिक पौधे लगाए। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीषा चौधरी व अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ संजय फांडी ने बेटी धुर्विका व सनाया के जन्म पर दशोटन शोठण के समय वर्षा ऋतु में पौधारोपण का सकंल्प लिया था।अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ संजय फांडी ने बताया कि बेटी के जन्म के उपलक्ष में पौधारोपण के संकल्प को पूरा करने के लिए जिले के बीडीके अस्पताल में पौधारोपण किया है। 21 हजार की लागत से उच्च क्वालिटी के 200 पौधे लगाए हैं। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल को प्रदेश स्तर पर ईकोफ्रेंडली अस्पताल के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। पिछले साल 3 हजार पौधे लगाए गए थे।पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि चिकित्सक दंपती का बेटी के जन्म पर पौधारोपण करना अच्छा कदम है। पौधारोपण में पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ रजनीश माथुर, डॉ संदीप नेमीवाल, डॉ मनीषा चौधरी, डॉ संजय फांडी, डॉ नावेद अखतर, डॉ राजेश डूडी, डॉ द्विवेश सैनी,नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल दर्जी, मुकेश मीणा, राजेन्द्र यादव,राजकुमार, अंतरसिंह एवं नर्सिंग विद्यार्थियों ने सघन पौधारोपण में श्रमदान किया। मौजूद स्टाफ ने पौधों के संरक्षण की शपथ ली गई।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓