Genetic sequencing of 12800 positive samples in Bangalore
18.07.2022
कोरोना वायरस का डेल्टा संस्करण और इसकी उप-वंशावली जुलाई से अक्टूबर 2021 तक प्रभावी थी और नवंबर 2021 के अंत में भारत में पहली ओमिक्रॉन उपस्थिति का पता चला था।जुलाई 2021 से जून 2022 के बीच राज्य के विभिन्न लैबों से लिए गए 12,800 पॉजिटिव नमूनों की जेनेटिक सीक्वेंसिंग (आनुवांशिक अनुक्रमण) की गई। करीब 100 वंश पाए गए। इनमें से 44.4 फीसदी डेल्टा और इसके 75 उप-वंश थे।जीनोमिक्स-आधारित अनुसंधान और निदान कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि नवंबर में पहली बार ओमिक्रॉन संस्करण का पता चलने के बाद, यह जनवरी 2022 के अंत तक तेजी से बढ़कर 100 फीसदी के करीब पहुंच गया। इस समय तक डेल्टा उप-वंश तकरीबन दिखाई नहीं दे रहे थे।कुल 30 ओमिक्रॉन उपऌ-वंशों की पहचान की गई, जिनमें से बीए.1, बीए.2, बीए.2.10 और बीए.3 उल्लेखनीय थे। जनवरी से मई 2022 तक बीए.2 और इसकी उप-वंशावली हावी रही। बीए.1 और बीए.3 ने भी कुछ उपस्थिति बरकरार रखी। अप्रेल और मई 2022 में बीए.5 की एक छोटी उपस्थिति का पता चला था। जून 2022 में, बीए.2 और इसके उप-वंश ने करीब 74 लोगों को संक्रमित किया। बीए.5 और इसके उप-वंशों ने जून 2022 में 20 फीसदी तक वृद्धि दर्ज की।प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड के 944 नए मामले दर्ज हुए और 670 लोग संक्रमण मुक्त हुए। प्रदेश में अब कोविड के 7,569 उपचाराधीन मरीज हैं। अब तक संक्रमित कुल 39,86,320 लोगों में से 39,38,620 लोगाें ने कोरोना वायरस को मात दी है।स्वास्थ्य विभाग ने धारवाड़ में कोविड से एक मरीज के मौत की पुष्टि की। इसके साथ ही कुल मृतकों की तादाद 40,089 पहुंच गई है। प्रदेश में रविवार को कोविड जांच पॉजिटिविटी दर 3.25 फीसदी रही।बेंगलूरु शहर में कोविड के 799 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 18,19,445 पहुंच गई। हालांकि, इनमें से 17,95,594 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। शहर में अब 6,878 मरीजों का उपचार जारी है।धारवाड़ जिले में 17, दक्षिण कन्नड़ जिले में 16, बेंगलूरु ग्रामीण और उत्तर कन्नड़ जिले में 11-11 और चिकबल्लापुर जिले में सात नए मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कुल 29,022 कोविड नमूने जांचे और 24,063 लोगों का टीकाकरण हुआ। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 4,807 लोगों ने एहतियाती खुराक ली।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓