From now on only senior nursing personnel will be able to do the work of superintendent in government hospitals of Sikar, action will be taken against the charge of junior nursing personnel.

21.06.2022

सरकारी अस्पतालाें में वरिष्ठ नर्सिंगकर्मी ही अधीक्षक का काम कर सकेंगे। जूनियर नर्सिंगकर्मी काे चार्ज साैंपा ताे प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हाेगी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश नवल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।दरअसल अस्पताल प्रभारियाें द्वारा चहेते नर्सिंगकर्मियाें काे अधीक्षक का चार्ज साैंपे जाने की शिकायतें निदेशालय तक पहुंची थी। इसके बाद ये फैसला लिया गया है।

एसके अस्पताल में जूनियर नर्सिंगकर्मियाें काे अधीक्षक चार्ज दिए जाने और ऑफिस ड्यूटी लगाए जाने पर आपत्ति जता चुके हैं। नर्सिंगकर्मियाें ने वरिष्ठ नर्सेज काे अधीक्षक का कार्यभार साैंपे जाने की मांग रखी है।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments