Free eye check-up camp organized by Jan Seva Samiti, Jaisalmer, 27 patients were examined, cataract was found in 7

18.06.2022
जन सेवा समिति,जैसलमेर व सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 27 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। जिसमें 7 मरीजों के मोतियाबिंद पाया गया। प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने बताया सेठ राम टावरी नेत्र जांच केंद्र फलसूंड में शुक्रवार को आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में मरीजों की आंखों की जांच ऑटोमेटिक जापानी मशीन द्वारा जांच कर परामर्श दिया गया,जिसमें नए मोतियाबिंद के मरीजों को 25 तारीख को जैसलमेर नगर में स्थित बिसानी नेत्र चिकित्सा केंद्र में लगने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र लेंस प्रत्यारोपण दिए जाएंगे। समिति के सचिव मांगीलाल डावर ने बताया कि जिनके कोविड-19 कि दोनों रोज लगी हुई है, उनके ही ऑपरेशन होंगे। 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के मरीजों को बूस्टर डोज भी लगाना आवश्यक है। समिति के अध्यक्ष डॉ.दाऊ लाल शर्मा ने बताया कि हर महीने की 25 तारीख को लगने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों में मोतियाबिंद के लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन, दवाई, काला चश्मा आदि निशुल्क दिया जाता है

Facebook Comments