Money is being diverted from bank accounts by sending OTP to people’s mobiles in the name of applying booster dose, cyber security experts instruct people to beware of fraud

18.07.2022
स्लॉट बुक कराने के नाम पर मांग रहे ओटीपी, जिसे बताते ही बैंक खाते से निकल जाते हैं रुपए,. केंद्र सरकार की ओर से 2 दिन पहले पूरे देश में कोविड-19 की बूस्टर डोज फ्री करने के बाद ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले सक्रिय हो गए हैं। बूस्टर डोज लगाने के नाम पर लोगों के मोबाइल पर ओटीपी भेजकर बैंक खाते से पैसे उड़ाए जा रहे हैं। दो दिन में ही कई शहरों में आधे दर्जन से अधिक ऐसे मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने लोगों को बूस्टर डोज के नाम पर फ्रॉड से सावधान रहने की हिदायत दी है। दरअसल बूस्टर डोज केंद्र ने फ्री की है। इसके चलते हर कोई सबसे पहले डोज लगाना चाहता है। कॉलर व्यक्ति से पूछता है कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर लेने में रुचि है या नहीं। डोज के लिए दिनांक व समय बताकर पुष्टि के लिए मोबाइल में भेजा ओटीपी पूछता है। जल्दबाजी में व्यक्ति पूरा मैसेज पढ़े बगैर केवल ओटीपी बताकर अपना नुकसान कर बैठते हैं।

सरकार फोन पर नहीं करती बुकिंग
सरकार फोन कॉल के जरिए वैक्सीन स्लॉट बुक नहीं करती है।

अगर आप कोविड-19 वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करवाना चाहते हैं तो cowin. gov. in पर जा सकते हैं।

इसके अलावा मोबाइल एप्लिकेशन है।

स्लॉट बुक करने में सक्षम नहीं हैं तब भी आप सरकारी पहचान पत्र के साथ किसी भी टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना स्लॉट बुक करवाकर हाथों हाथ बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments