Greed for job in Jodhpur, 23 thousand grabbed from 2 people in the name of getting job in All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)
05.07.2022
एक युवक ने एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से 62 हजार रुपए लिए और 39 हजार लौटा 23 हजार रुपए हड़प लिए। युवक ने एम्स अस्पताल के ठेकेदारों से जान-पहचान बताकर उनको वहां लगाने का झांसा दिया। आरोपी ने पीड़ित को बताया कि हर महीने 30 हजार वेतन के अलावा महीने में 6 छुटि्टयां भी मिलेंगी। इससे वह उसकी बातों में आ गया और उसने और एक महिला ने उसे नौकरी के नाम पर 62 हजार रुपए दे दिए।बासनी पुलिस के अनुसार सूर्यनगरी कॉलोनी बासनी प्रथम चरण के रहने वाले दुखनदास पुत्र किशनदास ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मजदूरी करता है। उसकी मुलाकात बासनी स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत सुनील भाटी से हुई। उसने एम्स अस्पताल में नौकरी लगाने की बात की।दुखनदास ने अपने और मित्र की नौकरी लगवाने के लिए सुनील को गत 1 जून को 62 हजार रुपए दिए। फिर काफी दिनों तक नौकरी नहीं लगने पर आरोपी से रुपए मांगे। इस पर सुनील ने परिवादी को 39 हजार रुपए लौटा दिए, मगर 23 हजार रुपए नहीं लौटाए। पीड़ित ने बासनी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓