Fire caused by short circuit in dialysis machine kept at Vinayak Hospital in Model Town, Delhi, 14 patients were safely evacuated and shifted
13.07.2022
मॉडल टाउन स्थित विनायक अस्पताल की दूसरी मंजिल पर सोमवार देर रात आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। आग डाइलिसिस मशीन में लगी थी। अस्पताल कर्मियों और घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गहन चिकित्सा कक्ष और वार्ड में इलाज करवा रहे 14 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी मरीजों को पास के विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग में कोई हताहत नहीं हुआ। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।दमकल अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात 2.48 बजे डेरा वाला नगर स्थित विनायक अस्पताल में आग लगने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग दूसरी मंजिल पर स्थित डायलिसिस मशीन वाले कमरे में लगी थी। दूसरी मंजिल पर चारों तरफ धुंआ फैल गया था और वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। तीमारदार और अस्पताल कर्मी मरीजों को बाहर निकालने में जुटे हुए थे। अस्पताल कर्मियों और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज करवा रहे तीन मरीजों को पहले बाहर निकाला और उन्हें पास के पेंटामेड अस्पताल में शिफ्ट किया। बाद में वार्ड में इलाज करवा रहे 11 मरीजों को बाहर निकालकर आस पास के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दमकल अधिकारी ने बताया कि मरीजों को बाहर निकालने के बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग बुझाए जाने के बाद अस्पताल कर्मियों ने राहत की सांस ली। मशीन में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान का आकलन कर रही है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓