Fear of fourth wave of corona in Raipur, 18 infected found
14.06.2022
तीन-चार महीने के बाद राज्य में कोरोना के केस 50 के करीब पहुंचे हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते केस से चौथी लहर की आशंका बढ़ गई है। इसने चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को राज्य में 43 एक्टिव केस मिले। इसमें रायपुर में सर्वाधिक 18 नए मामले मिले। राहत की बात यही है कि केस जरूर बढ़े हैं लेकिन कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। मौत भी नहीं हुई। फिर भी जानकारों का कहना है कि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है। सावधानी जरूरी है। लापरवाही होने पर यह रोग फैलेगा फिर इसे नियंत्रित करना मुश्किल होगा।कोरोना की तीसरी लहर के बाद स्थिति कुछ संभली थी। अप्रैल व मई में कोरोना के मामले कम थे। रफ्तार धीमी थी। अप्रैल के पूरे महीने में डेढ़ सौ से कम और मई के महीने में दो सौ से कम मरीज मिले। लेकिन जून के शुरुआती दिनों से ही कोरोना के मामले बढ़ने लगे। 1 से 13 जून तक राज्य में कुल 226 केस मिले।इसमें सर्वाधिक रायपुर में 83 कोरोना केस हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3677 लोगों की जांच की गई। इसमें से 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत रहा। रविवार को भी संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक था। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि अगले दस दिन महत्वपूर्ण हैं। पूरे ट्रेंड पर नजर बनाए रख रहे हैं। अगर केस में आगे भी ऐसी ही बढ़ोत्तरी दिखी तो सख्ती भी बढ़ायी जाएगी।वहीं डॉ. सुभाष मिश्रा, डायरेक्टर एपिडेमिक का कहना है किमरीजों की संख्या लगातार बढ़ना चौथी लहर की ओर इशारा कर रहा है। इसलिए सावधान हो जाए। मास्क का उपयोग करें। लक्षण होने पर टेस्ट करा लें। घबराएं नहीं। अधिकांश मरीज घर से ही ठीक हो रहे हैं। अस्पतालों, केयर सेंटर में बिस्तर पर्याप्त हैं।