Orthopedic doctor at Ujjain Dussehra ground has been accused by his employee of implicating him in a false case.
21.07.2022
दशहरा मैदान स्थित आर्थोपेडिक डॉक्टर पर उन्हीं के कर्मचारी ने झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए हैं। कर्मचारी का कहना है कि डॉक्टर ने शहर के कई रसूखदार लोगों से लाखों रुपए उधार ले रखे हैं, जिसे वे नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में वे मुझ पर गबन का आरोप लगा रहे हैं। मामले में कर्मचारी ने आईजी सहित एसएसपी को शिकायत की है।नवीन पिता बाबूलाल शर्मा निवासी रतन ऐवन्यू ने शिकायत में बताया कि दशहरा मैदान स्थित आर्थोपेडिक अस्पताल शिंदे नर्सिंग होम में वह मैनेजर था। दिसंबर 21 में उसने डॉक्टर से 1 लाख 80 हजार रुपए उधार लिए थे और हर माह सैलरी से 20 हजार रुपए काटने की बात कही थी। कुछ किश्तें चुकाने के बाद जनवरी में उनके परिवार में गमी हो गई इसके लिए उसने कुछ दिनों की छुट्टी ली थी, परंतु इस बीच डॉ. कौस्तुभ शिंदे ने माधवनगर थाने में 35 लाख के गबन की झूठी शिकायत कर दी। मामले में पुलिस डॉक्टर से हिसाब मांग रही है परंतु वे अब तक पुलिस को 35 लाख का हिसाब नहीं दे पाए। नवीन का कहना है कि डॉ. ने शहर के रसूखदार लोगों से 40 लाख रुपए उधार ले रखे हैं वे लोगों को रुपए नहीं चुका पा रहे थे। इसके लिए लोगों से बचने के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मामले में नवीन ने आईजी व एसएसपी को आवेदन दे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया पूर्व में भी नवीन ने शिकायत की थी। माधवनगर पुलिस जांच कर रही है। माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया डॉ. शिंदे से 35 लाख का हिसाब मांगा है परंतु वे अब तक हिसाब नहीं दे पाए।
मामले में डॉ. कौस्तुभ शिंदे ने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं बोल सकता। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓