Fake medicine worth 11 crores recovered in Ajmer, Sunil Nandwani, operator of Himalaya Meditech company arrested

06.06.2022
राजस्थान में नशे के नेटवर्क के खिलाफ प्रदेश की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करने में लगी हुई है. अजमेर में छापेमारी के जरिए नशे के सौदागरों को पकड़ने की कोशिश की गई.रामगंज थाना पुलिस ने न्यू ट्रांसपोर्ट के गोदाम मालिक लतीफ के गोदाम पर छापा मारकर नशीली दवाओं के 117 कार्टन बरामद किए, राहुल चौहान के युवक ने लतीफ से 3000 रुपए में गोदाम किराए पर ले रखा था। पुलिस ने गोदाम में 11 करोड़ कीमत की नशीली दवाओं के जखीरे को बरामद करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस काले कारोबार का मास्टरमाइंड हिमालय मेडिटेक कंपनी का संचालक सुनील नंदवानी है, जो जयपुर से इस खेप को अजमेर मंगवाता और फिर इधर उधर छुपा देता था।।अजमेर में मिली इतनी नशीली दवाओं की इतनी बड़ी खेप के बाद ड्रग कंट्रोलर विभाग के भी कान खड़े हो गए. ड्रग कंट्रोलर टीम ने दवा के होलसेल मार्किट विमला मार्किट में दबिश देते हुए कई दुकानों को खंगाला और कुछ को सीज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।बिना बिल के नशीली दवाओं के इतने बड़े कंसाइनमेंट को लेकर पुलिस भी सकते में आ गई।एसपी ने आधा दर्जन टीमें बनाई हैं, ताकि यह पता चल सके कि नशीली दवाओं की यह खेप अजमेर में कितनी मेडिकल स्टोर तक सप्लाई हो चुकी है।

Facebook Comments