During the screening of 90 patients in the free eye check-up camp in Pokaran, cataract was found in 10

24.06.2022
जन सेवा समिति, स्थानीय सेवा भारती एवं सीमा जन कल्याण समिति के सहयोग से गुरुवार को सुमित्रा टावरी नेत्र जांच केन्द्र पोकरण में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। शिविर में 90 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया, जिसमें 10 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया। प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने बताया कि सुमित्रा टावरी नेत्र जांच केंद्र, सीमाजन छात्रावास परिसर स्थित आधुनिक जापानी मशीनों से सुसज्जित केंद्र में इस गुरुवार को आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में मोतियाबिंद के चयनित 10 मरीजों को जैसलमेर में गीता आश्रम चौराहे पर स्थित बिसानी नेत्र चिकित्सा केंद्र में कल 25 तारीख को लगने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर,जैसलमेर में लेंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन करवाने की सलाह दी।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments