Free medicine is being given over the counter in Jaisalmer’s Jawahar Hospital, expired ORS powder
06.07.2022
जैसलमेर के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में इन दिनों मरीजों को एक्सपायरी दवाइयां दी जा रही है। जवाहिर हॉस्पिटल के निशुल्क दवा काउंटर पर एक्सपायर ओआरएस का पाउडर दिया जा रहा है। मरीजों के परिजनों ने इसका एक वीडियो भी बनाया। वहीं अधिकारियों ने इस बारे जानकारी नहीं होना बताया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो दवा काउंटर वालों पर कार्रवाई करेंगे।
जून 2022 में एक्सपायर हुआ ओआरएस पाउडर।
जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में जुलाई 2020 में बनाया हुआ और जून 2022 में एक्सपायर लिखा हुआ ओआरएस पाउडर निशुल्क दवा काउंटर पर मरीजों को दिया जा रहा था। मंगलवार को लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने दवा काउंटर वालों को इस बारे में बताया लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी। तब कुछ जागरूक लोगों ने इसका वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद दवा काउंटर वालों ने ओआरएस पाउडर को कार्टन में पैक करके कोने में रख दिया। जिला औषधी भंडार के प्रभारी डॉ. बीएल बुनकर ने कहा कि यदि ऐसा है तो तुरंत उस पर रोक लगाकर दवा काउंटर वालों पर कार्रवाई करेंगे। हालांकि उन्होंने बताया कि ओआरएस के पाउडर को यदि किसी ने पिया भी है तो वो नुकसानदायक नहीं होगा।
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓