Generator failed in Indore’s Insurance Hospital (ESIC), 12 to 15 operations had to be postponed due to lack of electricity backup.

22.06.2022
नंदानगर स्थित बीमा अस्पताल (ईएसआईसी) जाएं तो अपनी रिस्क पर, क्योंकि यहां चलते ऑपरेशन के बीच बत्ती गुल हो गई तो इलेक्ट्रिसिटी बैकअप भी नहीं मिलेगा। यहां का जनरेटर काम नहीं करेगा। मंगलवार को इसी कारण यहां 12 से 15 ऑपरेशन टालना पड़े। यहां उपलब्ध एकमात्र जनरेटर भी खराब है।
ऐसे में शटडाउन की स्थिति में डीजी सेट को स्टार्ट कर पाना संभव नहीं है। 300 बेड की क्षमता के इस अस्पताल में रोजाना 1500 मरीजों की आवाजाही होती है। यहां महिलाओं की बीमारी संबंधी ऑपरेशन, जनरल सर्जरी जैसे हर्निया, हाइड्रोसिल के ऑपरेशन, आंतों संबंधी ऑपरेशन, अपेंडिक्स, कैंसर के ऑपरेशन, हड्डी रोग के ऑपरेशन नियमित व इमरजेंसी में किए जाते हैं।औसतन रोजाना 12 से 15 छोटे-बड़े ऑपरेशन होते हैं। बिजली जाने की स्थिति में एकमात्र जनरेटर का ही सहारा था। इस कारण अस्पताल प्रशासन ने एक पत्र स्टाफ को लिखा है। इसमें कहा गया है कि किसी भी तरह के इमरजेंसी ऑपरेशन नहीं किए जाएं।

काफी मरीज जीवन रक्षक मशीनों पर , यह भी है डर का विषय

इतने बड़े अस्पताल में जहां रोजाना सैकड़ों मरीजों का आना-जाना होता है, वहां बिजली के बैकअप के लिए एक ही डीजी सेट है। यदि बिजली गुल हो जाए तो सभी काम ठप हो जाते हैं। ऐसे में जीवनरक्षक मशीनों पर रखे गए मरीजों की जान पर बन सकती है।

इसलिए ओटी नहीं चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं और इमरजेंसी काम रोका गया है। सवाल उठता है कि इतने बड़े अस्पताल में ऑपरेशन कैसे बंद रखे जा सकते हैं, जबकि कई ऐसे मरीज भर्ती हैं जो ऑपरेशन का इंतजार कर रहे हैं।

रैफर करना होगा मरीजों को
यहां छह बेड का आईसीयू है। छह वेंटिलेटर हैं। अब यदि बिजली बैकअप नहीं मिलता है और डीजी सेट खराब रहता है तो मरीजों को निजी अस्पतालों में रैफर करना होगा। डॉक्टरों को लिखा पत्र- अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार को बीमा अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, अधिकारियों व कर्मचारियों को इस आशय का सूचना पत्र जारी कर दिया है। इसमें केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पत्र का हवाला देते हुए बताया है कि अस्पताल का डीजी सेट खराब हो चुका है। इस कारण बिजली जाने पर उसे चालू करना संभव नहीं होगा।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments