EPBX facility not started in Super Specialty Block even after four months in Sawai Mansingh (SMS) Hospital, Jaipur
23.07.2022
एसएमएस अस्पताल में मरीजों का भार कम करने के लिए सात मंजिल की बनी सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में चार महीने बाद भी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ को ईपीबीएक्स की सुविधा नहीं मिली है। इससे डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ का काम प्रभावित हो रहा है। इन्हें छोटे से छोटे मैसेज के लिए संबंधित वार्ड और आईसीयू में जाना पड़ रहा है। संपर्क के लिए दूसरी व्यवस्था मोबाइल की है, लेकिन सुपर स्पेशिएलिटी ब्लॉक में मोबाइल नेटवर्क बहुत ही कम मिलता है।इस वजह से वार्ड और आईसीयू में संपर्क करने का दूसरा विकल्प भी फेल साबित हो रहा है। ऐसे में ब्लॉक में पीबीएक्स नहीं होने की वजह से मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। एक से दूसरे वार्डों और आईसीयू में बार-बार जाने में समय बर्बाद हो रहा है। 200 करोड़ की लागत से बने ब्लॉक में 350 बेड है। इसमें 120 करोड केंद्र और 80 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने दिए हैं।
नहीं है एक्स्ट्रा बेड की व्यवस्था
नई बिल्डिंग में बेड उपलब्ध होने पर ही मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा, क्योंकि आईएमएचएस के सॉफ्टवेयर में एक्स्ट्रा बेड लगाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। एक्स्ट्रा बेड लगा भी दिया जाता है तो सॉफ्टवेयर नहीं लेगा। ऐसे में मरीजों के हिसाब से बेड कम पड़ रहे हैं। दूसरी तरफ डॉक्टर मरीजों की परेशानी के हिसाब से भर्ती तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें वार्ड में बेड नहीं मिल रहा है। बेड के लिए दो दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। बेड नहीं मिलने की वजह से मरीजों को बैंच पर गुजारनी पड़ रही है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से बजट जारी करने के बाद टेंडर किया जाएगा। कॉलेज स्तर पर ईपीबीएक्स लगाने की प्रक्रिया चल रही है। -डॉ विनय मल्होत्रा, अधीक्षक, एसएमएस
⇓ Share post on Whatsapp & Facebook ⇓