सरकारी अस्पतालों में लगेगा ई-मित्र कियोस्क, जानिये उपयोग
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में जल्दी ही ई-मित्र की सुविधाएँ शुरू होनी जा रही हैं, इसके लिए ई-मित्र प्लस नामक मशीन अस्पताल में रखवाई जाएगी ।
ई-मित्र प्लस कियोस्क मशीन दिखने में एटीएम जैसी है। इसमें 32 इंच एलईडी के साथ मॉनिटर डिवाइस, वेब कैमरा, कैश असेप्टर, कार्ड रीडर, मैटलिक की-बोर्ड, रसीद के लिए वार्मल प्रिंटर, लेजर प्रिंटर आदि मौजूद हैं। कियोस्क में दो तरह की मशीन होगी, जिसमें पहली मशीन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी मिल सकेगी।
मशीन की देखरेख, इन्टरनेट, बिजली, सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी सम्बंधित अस्पताल की रहेगी, जबकि सेवा प्रदाता Department Of Information & Technology (DOIT) होगी, मशीनों की खरीद और इंस्टालेशन भी DOIT द्वारा ही किया जायेगा । बदले में अस्पताल की सेवाएँ जैसे कि अटेंडेंस, रोगी पर्ची, भर्ती पर्ची/स्लिप जैसी ऑनलाइन सेवाएँ चिकित्सा विभाग को मिलेंगी, हर पर्ची काटने, भर्ती कागज बनाने जैसी सेवाओं पर कुछ पैसा अस्पताल सेवा प्रदाता को देगा ।
इसके लिए निदेशक (जन स्वास्थ्य) द्वारा आदेश जारी किये जा चुके हैं तथा अस्पतालों में मशीनों का इंस्टालेशन कार्य शुरू हो चुका है ।
जानिये कौनसी कौनसी सेवाएँ मिलेंगी कियोस्क पर –
⇓ Share this post on Whatsapp & Facebook ⇓