Thug in the clutches:: Goldsmith who made fake coins arrested for cheating by selling fake gold coins instead of real ones to doctors in Faridabad

शहर के एक डॉक्टर को असली के बदले नकली सोने की सिक्के बेचकर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने नकली सिक्के बनाने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में शामिल एक ही परिवार के पांच अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17.700 किलोग्राम नकली सोने के सिक्के, सिक्का बनाने वाली मशीन, 21 मोबाइल फोन और 51 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है। पकड़े गए सुनार की पहचान आगरा निवासी अर्पित के रूप में हुई है। इससे पहले गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी एक ही परिवार के हैं जिसमें पन्ना लाला, उसकी पत्नी रमा, पुत्र धर्मेन्द्र, राजन व नितिन का नाम शामिल है।

दो डॉक्टरों से ठगे थे 80 लाख रुपए

क्राइम ब्रांच एनआईटी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने यहां के 2 डॉक्टर के साथ असली के नाम पर नकली सिक्के बेचकर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। आरोपियों ने एक माह के अंदर ग्रीन फील्ड के रहने वाले डॉक्टर निशांत तथा सेक्टर 31 के रहने वाले डॉक्टर निखिल को अपना निशाना बनाया था। डाॅक्टर निखिल को तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन और डॉ. निशांत काे नोएडा में बुलाकर ठगी की थी।

सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्त में आए ठग

पुलिस जांच के दौरान क्राइम ब्रांच एनआईटी ने सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी के माध्यम से मामले में शामिल पांच आरोपियों को 14 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सुनार अर्पित काे बुधवार को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि यह परिवार लगभग 20 वर्ष से अलग-अलग राज्यों में इसी प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनार अर्पित का पिता आरोपी पन्नालाल का दोस्त था, जिससे पन्ना लाल आभूषण बनवाता था। वर्ष 2012 में आरोपी सुनार के पिता की मृत्यु हो गई। जिसके बाद उसका कामकाज अर्पित संभालने लगा। आरोपी पन्नालाल ने अर्पित को अपने साथ धोखाधड़ी के धंधे में शामिल कर लिया और उससे नकली सोने के सिक्के बनवाने लगा। आरोपियों के कब्जे से अब तक 17.700 किलोग्राम नकली सोने के सिक्के, सिक्के बनाने की मशीन, 21 मोबाइल फोन सहित 51 लाख रु नकद बरामद किए गए हैं

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments