Doctors at Patna’s Indira Gandhi Institute of Medical Sciences have succeeded in removing tumor from the liver of a girl suffering from fever and abdominal pain by performing surgery.

07.06.2022
बुखार व पेट दर्द की समस्या से परेशान एक महिला पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हुई। महिला के परिजनों का कहना है कि महिला पटना की रहने वाली है उसका नाम आरोही कुमारी बताया गया है जो कि बीते 6 महीने से बुखार और पेट दर्द से परेशान थी। परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई जगह पर उसका इलाज कराया लेकिन उसे उसकी परेशानी से कहीं भी निजात नहीं मिली, आखिर में उसे आईजीआईएमएस अस्पताल लेकर आए,जहां उसे डॉक्टर संजय कुमार को दिखाया। डॉक्टर ने सभी जांच करने के बाद बताया कि लीवर में एफएनएच (फोकल नोड्यूलर हाइपरप्लासिया)की शिकायत है। इसलिए वह पेट दर्द और बुखार से पीड़ित रहती है, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि लीवर में पाए जाने वाले कैंसर गांठ में कुछ बेहद कम प्रसूत होने वाले गांठो में से यह एक है, मरीज के परिजनों को बताया कि संक्रमित लीवर के हिस्से को काटकर निकालना ही पड़ेगा, बेहोश करके लीवर को आधुनिक कुसा मशीन से काटना पड़ेगा,यह काफी महंगी मशीन है।लिवर ट्रांसप्लांट में भी इसी मशीन की आवश्यकता होती है। परिजनों के हां करने पर डॉक्टरों ने 5 घंटे सर्जरी कर सफलता हासिल कर ली है और मरीज को उसकी परेशानी से निजात मिल गई है, फिलहाल मरीज को सर्जरी के बाद आईसीयू में रखा गया है, जहां वह कुछ दिनों तक एडमिट रहेगी।

Facebook Comments