Doctors and officers will be divided for 4 new cadres being created for the treatment, care and administrative work of patients in Bhopal.

20.06.2022

4 नए कैडर:स्वास्थ्य विभाग में 3 नए अपर संचालक बनेंगे और कुष्ठ अधिकारियों के 19 पद, खत्म होंगे
स्वास्थ्य विभाग में 3 नए अपर संचालक बनेंगे और कुष्ठ अधिकारियों के 19 पद, खत्म होंगे|
चार स्तरीय वेतनमान के अनुसार पद भरे जाएंगे
मौजूदा संयुक्त संचालकों को वरिष्ठ संयुक्त संचालक कहा जाएगा
स्वास्थ्य विभाग में चार नए कैडर का स्वरूप तय हो गया है। मरीजों के इलाज, उनकी देखभाल और प्रशासनिक कामकाज के लिए बनाए जा रहे इन कैडर के लिए डॉक्टरों और अधिकारियों का बंटवारा किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया से कई डॉक्टरों के प्रमोशन का रास्ता खुल गया है क्योंकि उच्च स्तर पर नए पद बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग में तीनों कैडर के लिए एक-एक अपर संचालक का नया पद बनेगा, जबकि कुष्ठ अधिकारियों के 19 पद समाप्त किए जाएंगे।मौजूदा संयुक्त संचालकों को वरिष्ठ संयुक्त संचालक कहा जाएगा। कैबिनेट ने गत 24 मई को स्वास्थ्य विभाग में चार नए कैडर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद से विभाग में चारों कैडर का स्वरूप तय करने की मशक्कत चल रही है। विभाग ने तय किया है कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले डॉक्टर्स कैडर, स्पेशलिस्ट कैडर और पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर में प्रमोशन से भरे जाने वाले पदों को क्रमोन्नत वेतनमान के पद में बदला जाएगा और चार स्तरीय वेतनमान के अनुसार पद भरे जाएंगे।
पदों का चयन … वरिष्ठता व योग्यता के आधार पर होगा, इससे डाॅक्टरों के प्रमोशन का रास्ता साफ होगा

ये होंगे चार कैडर

1. डॉक्टर कैडर
2. स्पेशलिस्ट कैडर
3. पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट
4. हॉस्पिटल कैडर

20 प्रतिशत पद प्रमोशन से भरे जाएंगे

नए कैडर बनने से विभाग के कर्मचारियों का भी फायदा होगा। अस्पतालों में असिस्टेंट मैनेजर के 80 प्रतिशत पद सीधी भर्ती और 20 प्रतिशत प्रमोशन के माध्यम से भरे जाएंगे। इन 20 प्रतिशत पदों पर क्लर्क और नर्सिंग कैडर को 15 साल की नौकरी पूरी करने वाले कर्मचारियों से भरा जाएगा।

ऐसे होगा डॉक्टरों का फायदा… जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी के 32 पद मंजूर

डॉक्टर, स्पेशलिस्ट और पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर के पदों का चयन वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर होगा। इससे डॉक्टरों के प्रमोशन और वरिष्ठ वेतनमान मिलने का रास्ता साफ होगा।
संचालक, स्टेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, ग्वालियर और प्राचार्य, रीजनल हेल्थ के साथ ही संचालक, आईईसी के पद को छठे वेतनमान में प्रमोट किया जाएगा। मौजूदा संयुक्त संचालक को वरिष्ठ संयुक्त संचालक बनाया जाएगा। सीएमएचओ और सिविल सर्जन, अधीक्षक टीबी अस्पताल, संचालक टीबी ट्रेनिंग सेंटर, महामारी नियंत्रण अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी के पद भी प्रमोट होंगे।
अपर संचालक के तीन नए पद बनेंगे। जिला परिवार कल्याण अधिकारी के 3, जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी के 32, डिप्टी मैनेजर के 18 और असिस्टेंट मैनेजर के 32 यानी कुल 88 नए पद मंजूर हुए हैं। कुष्ठ अधिकारी ग्रेड-1 के 7 और ग्रेड-2 के 12 यानी कुल 19 पद समाप्त होंगे।
वरिष्ठ संयुक्त संचालक और सीएमएचओ के 76 पदों को 25 प्रतिशत ऐसे विशेषज्ञों से भरा जाएगा जो 7600 ग्रेड-पे में 6 साल की सेवा कर चुके हैं।
नए अपर संचालक और अन्य समकक्ष 13 पदों में से 3 पद ऐसे सिविल सर्जन से भरे जाएंगे जो 6700 ग्रेड-पे में 4 साल की सेवा कर चुके हैं।
संचालक के समकक्ष मंजूर 9 पदों में से दो पद ऐसे अपर संचालकों से भरे जाएंगे जो वहां 3 साल काम कर चुके हैं।
वरिष्ठ संयुक्त संचालक या सीएमएचओ पदों पर ऐसे मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति होगी, जो 7600 ग्रेड-पे में 6 साल काम कर चुके हों साथ ही एमडी प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन में डिग्री के बाद 3 साल काम कर चुके हों तथा उप संचालक के पद पद दो साल रह चुके हों।

⇓ Share post on Whatsapp & Facebook  ⇓

Facebook Comments