Doctor Ram Mohan Meena working in Jhunjhunu successful in UPSC exam
02.06.2022
यूपीएससी एग्जाम में डॉक्टर राम मोहन मीणा को 328वी रैंक मिली है। राम मोहन मीणा मूल रूप से भरतपुर के हैं, उनकी शुरुआती पढ़ाई भी भरतपुर से ही हुई थी, वे कई सालों से निरंतर झुंझुनू में ही अपनी सेवा दे रहे थे। साथ ही वह अपनी यूपीएससी की पढ़ाई भी निरंतर रूप से कर रहे थे, जिसके फलस्वरूप उन्हें यूपीएससी में सफलता मिली।
Facebook Comments